Motivational For Life And Family

 Motivational Life



जब तुम्हें कोई नजरअंदाज करना शुरू कर दे तो जान लेना अब उससे तुम्हारी जरूरत नहीं है

पर थोड़ी कोशिश किया करो जब जहां मौका मिले हंस के जिया करो। कभी कुछ नया पाने के लिए वह मत खो देना जो पहले से तुम्हारा है

आईना मेरा सबसे अच्छा दोस्त है क्योंकि वह कभी नहीं हंसता जब मैं रोता

हम जिनके लिए रोते हैं अक्सर वह लोग किसी और के होते हैं अपनापन प्रवाह आदर और थोड़ा समय यह वह दौलत है जो हमारे अपने हमसे चाहते हैं


आत्मा तो हमेशा से जानती है कि सही क्या है चुनौती तो मन को समझाने की होती है खुद को इतना ज्ञानी मत समझो कि लोग आपको पागल समझने लग जाए जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल ली वह कल बदल जाएगा जिसने नहीं बदली उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है


जो गुजर चुका है उससे मुड़कर कभी मत देखो वरना जो मिलने वाला है उससे भी खो दोगे। सफलता तब मिलती है जब हमारे समझे हमारे बहनों से बड़े हो जाए

बस यही सोचकर मैं हमेशा लड़ता आया कि तू कितनी भी तेज हो उस समंदर नहीं सुखा शक्ति

अच्छे दिन सिर्फ बैठे रहने से नहीं आते उन्हें पाने के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है भरोसा और प्यार तो ऐसे पंछी है अगर इनमें से एक उड़ जाए तो दूसरा अपने आप उड़ जाता है


सुंदरता मन की रखो क्योंकि फेस वॉश से सिर्फ मुंह चमकते हैं दिल नहीं


जिंदगी जीना आसान नहीं होता से आसान बनाना पड़ता है कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से दरिया बनकर किसी को डुबाना इससे बेहतर है कि जरिया बनकर किसी को बचाया जाए


कभी किसी को दुख मत देना क्योंकि दी हुई चीज हमेशा हजार गुना होकर लौटती है बोलने से पहले शब्द इंसान के बस में होते हैं लेकिन बोलने के बाद इंसान शब्दों के बस में हो जाता है


जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मांगते रहेंगे तब तक आप अपनी परेशानियों को कभी दूर नहीं कर सकते


बनना है तो पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है। जिस चीज का डर लगता है वही चीज करो आप का डर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा


दूध दूसरों की बुराई करने में जो वक्त लगाते हैं उस वक्त में खुद को बेहतर बनाने में काम करें तो यह सारी दुनिया ही बदल जाएगी दुनिया अगर तुम्हारा विरोध करें तो कभी डरना मत क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते हैं दुनिया उसे ही पत्थर मारती है


कोई भी इंसान तुम्हारे पास तीन कारणों से आता है भाव से अभाव से और प्रभाव से यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो अभाव में आया है तो उसकी मदद करो और यदि प्रभाव से आया है तो प्रसन्न हो जाओ कि परमात्मा ने तुम्हें इतनी योग्यता दी है 


अपने के भी काबिल नहीं होते और उनसे दिल लगा बैठते हैं घोड़ा वही जीता है जिस पर कोई अनुभवी सवार हो और परिवार वही आगे बढ़ता है जिसका मुखिया समझदार हो।


वक्त का खास होना जरूरी नहीं है लेकिन खास के लिए वक्त होना बहुत जरूरी है


उन लोगों के बीच से कभी मत भागना जिन्हें तुम्हारी कोई परवाह ही नहीं है अपने बुरे वक्त का शुक्रिया अदा कीजिए क्योंकि उसी ने आप को मजबूत बनाया है


बदलता वक्त और बदलते हुए लोग कभी किसी के नहीं हुआ करते रोते रोते हुए कहती है जिंदगी मुझसे किस एक शख्स की खातिर मुझे बर्बाद ना कर इंसान हमेशा तकलीफ में ही सीखता है उसी में तो पिछले सबक भी भूल जाता है


इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका खुद का दिमाग होता है जो पकड़ पकड़ कर उन्हीं लम्हों को ले आता है जो से तकलीफ देते हैं आपका दिल बहुत कीमती है इसलिए हमेशा कोशिश करना इसमें वही लोग रहे जो इसमें रहने के काबिल हो


यदि हर सुबह नींद खुलते ही आप किसी लक्ष्य को लेकर उत्साहित नहीं है तो आप जी नहीं रहे हैं सिर्फ जिंदगी काट रहे हैं


Post a Comment

0 Comments