This is a Short Quotes for LIFE and BUSIENNES अपनी जिंदगी को बर्बाद होने करने से बचा लो नहीं तोह मर जोइए




अपनी जिंदगी को बर्बाद होने करने से बचा लो नहीं तोह मर जोइए और नहीं तोह बहुत पाच ताकोगे


लाख जमाने की डिग्रियां हासिल कर लो लेकिन जिस इंसान मैं बोलने की तमीज नहीं है वह अनपढ़ के बराबर है

चालाकियां करनी नहीं आती मुझे लेकिन हां मुझे समझ में सब कुछ आ जाता है

तुम धोखेबाज हो यह तो हम जानते थे लेकिन तुम कितने गिरोगे बस यही देखना चाहते थे

जो आपको छोड़कर गए हैं वह भी वापस आएंगे आप एक बार कामयाब हो कर तो देखो

बुरा तो सबको लगता है लेकिन कुछ लोग दर्द छुपाना जानते हैं

प्रेम और मौत मैं बस यही समानता होती है कि ना वह उम्र देखती है ना वक्त देखती है और ना जगह देखती है

इंसान सबसे ज्यादा चिंता तब करता है जब वह खुद के लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा जीता है

अपनी खुशी को दूसरों पर निर्भर करना बंद कर दो नहीं तो हमेशा दूसरों के गुलाम बने रहोगे यह इश्क खुदकुशी का धंधा है अपनी ही लाश है अपना ही कंधा है

काश इन आंसुओं के साथ जिंदगी के दर्द भी बह जाते अगर तुझे मेरा ख्याल होता तो आज मेरा यह हाल न होता

पहले शक्ल फिर जेल फिर दिल का नंबर आता है किस सदी की मोहब्बत के अलग ही मायने हैं

बहुत खूबसूरत होते हैं वह लोग जो वक्त आने पर अपनों को वक्त देते हैं

भरोसा नहीं है क्या मुझ पर यह लाइन बोलकर ना जाने कितने लोग धोखा देकर जाते हैं

जो इंसान सच्ची खुशी चाहता है हर वक्त सब के बारे में अच्छा सोचता है और सबकी परवाह करता है पता नहीं क्यों  वह इंसान जिंदगी में अकेला रह जाता है

जो इंसान अपना दर्द नहीं बताता इसका मतलब यह नहीं है कि उसकी जिंदगी में सब अच्छा है

इंसान अंदर ही अंदर अपना दर्द छुपा कर जिंदगी जीना पसंद करता है क्योंकि उसे पता है यहां कोई उसका साथ नहीं देगा

आप जब किसी के खुद से ज्यादा बढ़कर मोहब्बत करते हैं तो आप इतने सस्ते हो जाते हो कि उन्हें मुफ्त में लगने लगते हो

हद हो गई है अब तो धोखा अपने देते हैं और दिलासा अनजान लोग देते हैं

चाहे तड़प कर मर जाओ चाहे गम में पागल हो जाओ लेकिन एक बात याद रखना किसी के पैरों में पढ़कर मोहब्बत की भीख मत मांगना  है

जो लोग आपकी सही बातों का भी गलत मतलब निकालते हैं उनको सफाई देने में अपना समय बर्बाद करना मूर्खता है

This is a Short Quotes for LIFE and BUSIENNES

Post a Comment

0 Comments