Insaan Ko App Log Bacha Sakthe Ho Agar Apme Himat Ho रोते हुए मानव को हम लोग बड़ी से बड़ी मुसीबत से बहार निखाल सकट हाँ

रोते हुए मानव को हम लोग बड़ी से बड़ी मुसीबत से बहार निखाल सकट हाँ

Insaan Ko App Log Bacha Sakthe Ho Agar Apme Himat Ho

 वह इंसान हमेशा रोता रहता है जो सच पता होने के बावजूद भी झूठ सहन करता है
अरे तुम ना ही होते तो अच्छा होता बेवजह हमें प्यार से नफरत होती है


चलना तो आपको अपने पैरों से ही पड़ेगा आपके रिश्तेदार आप को उठाकर नहीं ले जाएंगे
खोया भी उसे ही जिसे पा ना सका यह मेरे दिल का दर्द है जो किसी को बता ना सका
मोहब्बत की कहानी में यह भी मोड़ आते हैं

 जिनको हम दिल में रखते हैं वह हमें अपने दिल में नहीं दिमाग में रखता है
जब आप अपने काम से काम रखने लग जाते हैं तब यह दुनिया आप को घमंडी समझने लगती है
दुख तो तब होता है जब आपको एहसास हो जिसे आप सबसे ज्यादा महत्व दे रहे हैं वह आपको कुछ नहीं समझता है जनाब


कल योगी दुनिया है साहब कदर उसकी नहीं होती जो आपकी कदर करता है कदर उसकी होती है जो आपको खुश रखता है


जिंदगी में आप सिर्फ उन्हें साथ रखो जिन्हें आपके साथ की जरूरत हो
प्रेम चतुर और चालाक लोगों के लिए नहीं बल्कि बच्चों जैसे दिल वालों के लिए होता है
जब घर के फैसले लेने के लिए बाहर के लोगों की मदद लेनी पड़े तो समझ लेना आपका परिवार बर्बाद हो चुका है


जो लोग मेहनत पर विश्वास करते हैं वह लोग किस्मत के भरोसे नहीं बैठते
बोलना सीखिए वरना आपको जिंदगी भर सुनना पड़ेगा

Post a Comment

0 Comments